Indulekha Bhringa Hair Oil: घने लंबे सुंदर बाल हर किसी की तमन्ना होती है।हम सभी चाहते हैं हमारे बाल काले हो ,लंबे हो घने बालो में कोई डेंड्रफ नही हो।लेकिन आज के समय मे ऐसे बाल पाना तो एक ख़्वाब जैसा हो।आज के समय में बहुत से लोग बालो के झड़ने की समस्या से परेशान हैं।
बाल समय से पहले सफेद हो रहे है।बालो में डेंड्रफ की समस्या होने लगी है।जिस वजह से बाल रूखे होकर बेजान हो रहे।आजकल लोगो का खान पान अच्छा नही है जिस वजहा से भी बाल समय से पहले सफेद हो रहें है। कई युवा वर्ग मे 12 साल की उम्र में ही बाल सफ़ेद होने चालू हो गए है।
बालों के झड़ने औऱ तनाव का मुख्य कारण मानसिक तनाव भी है जिस वजहा से भी बाल काफी झड़ते है। महिलाओं की अपेक्षा मर्दो मैं बाल तेज़ी से झड़ते है और 30-40 की age में सर से काफी बाल झड़ जाते है वो गंजे नज़र आते है। तो दोस्तो आज के blog में आपको इंदुलेखा ब्रिंघराज hair oil के बारे में बताएंगे यह hair oil किसी चमत्कार से कम नही है यह गंजे सर में दुबारा से बाल उगा देता है। और इस hair oil को लगाने का तरीका भी बहुत आसान है।
Indulekha Bhringa Hair Oil के इंग्रेडिएंट्स
इंदुलेखा ब्रिंघराज hair oil एक आयुर्वेदिक hair oil है। जिसमे सभी तत्व है इस hair oil में एलोवेरा, बादाम भृंगराज, कढ़ीपत्ता,नीम, मुलेठी, ब्राम्ही, कपूर,गिलोय जैसे इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना है।
Indulekha Bhringa Hair Oil के फायदे
इंदुलेखा ब्रिंघा hair oil बालो को झड़ने से रोकता है सफेद बालों को काला करता है। अगर आपके बहुत ज्यादा hair fall की problem हो रही है कंघी करने पर बाल टूट रहे है बालो की ग्रोथ रुक गई है।
बाल झाडू जैसे हो गए है। बाल रफ ( damage ) हो गए है तो यह hair oil बालों को झड़ने से रोकता है।बालों में डेंड्रफ को ठीक करता है। damage बालों को रिपेयर करता है उन्हें सॉफ्ट बनाता है। उन्हें silky बनाता है। गंजे सर पर नाये बाल उगता है। बालोँ को घना लंबा कला बनाता हे इस hair oil को लगाने से नये बाल आना start होते है । यह तनाव को दूर करता है इस hair oil को पुरूष और महिला दोनो लगा सकते है।
Indulekha Bhringa Hair Oil को लगाने का तरीका
Hair oil को लगाने का तरीका बहुत ही आसान है इस आयल के साथ मे एक एप्लीकेटर मिलता है जो hair oil के ऊपर लगा हुआ होता है। जिस से बालों में तेल लगाना बहुत ही आसान होता है एप्लीकेटर से बालों में जड़ों से लेकर पूरे निचे तक बालों में अच्छे से मालिश करनी है एप्लीकेटर से easily तेल निकल जाता है जिससे आप आसानी से hair oil की समेल बहुत लाइट है यह बालों को चिपचिपा भी नही करता है लगते ही बालों अच्छे से observe हो जाता है इस hair oil को सप्ताह में 2 बार लगाना है।
Indulekha Bhringa Hair Oil की कीमत
इंदुलेखा ब्रिंघा hair oil की कीमत थोड़ी जयदा है इस hair oil की एक 100 ML की BOTEL की PRICE- 432/RS है यह आपको ONLINE भी आसानी से मिल जाएगी और OFFLINE भी मिल जाएगी इस OIL की PRICE थोडी ज़्यादा है। लेकिन इसके फायदे देखकर आपको इसकी कीमत जयदा नही लगेगी।
Indulekha Bringha Oil, 100ml | Indulekha Bhringa Hair Oil, 100ml with Anti-Hair Fall Shampoo |
Indulekha Bhringa Hair Oil के नुकसान
इंदुलेखा ब्रिंघा hair आयल के ज़्यादा नुकसान नही है इस hair oil की खुशबू थोड़ी स्ट्रांग है साथ ही इस hair आयल की price थोड़ी जयदा है जिस वजह से कस्टमर्स इसे कम खरीदते है, लेकिन एक बार अगर ख़रीद लिया तो easily 1 month तक बोत्तल चल जाएगी उसके अलावा इसके कोई sideeffect नही है।
CHECK NOW: Health & Personal Care