Ganesh Chaturthi saree online shopping- Hello everyone आज में आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल Blog लेकर आई हूं कुछ ही दिनों में गणेश चतुर्थी आने वाली हैं मैंने अभी गणेश चतुर्थी पर कैसे मेकअप करे कैसे कपड़े पहने इस पर एक वीडियो मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कि हैं।अगर आपको मेकअप वीडियो देखनी हैं तो आप वहाँ जाकर भी देख सकते हैं मुझे हमेशा से ही गणेश चतुर्थी का फेस्टिवल बहुत अच्छा लगता है,हर जगह गणपति बप्पा मोरया की आवाजें सुनाई देती हैं, जो मन को बहुत भाती हैं मुम्बई में इस फेस्टिवल को बहुत मनाया जाता है।10 डेज तक उनकी पूजा होती हैं महाराष्ट्र में मनाए जाने के कारण ही मैंने भी धोती साड़ी पहनी हैं
इस look को मैंने साउथ कॉटन की बॉर्डर वाली साड़ी से क्रिएट किया है , Make-up को मैंने जयदा हैवी नही किया, मुझे फेस्टिवल पर धोती साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता है,कॉटन की साड़ी से जो धोती साड़ी का लुक आता हैं वो सायेद किसी और साड़ी से नहीं आता है।और मैंने मेकअप भी बहुत लाइट किया है।
आप भी गणेश चतुर्थी के लिए तैयार होने की सोच रही हैं।समझ नही आ रहा है क्या कपड़े पहने तो अपनी वार्डरॉब में से कोई भी साड़ी निकालिये और पहन लीजिये उसे धोती साड़ी की तरह पहन कर new look बनाये, साथ ही सिल्वर ज्वेलरी से अपने look को और भी पीसफुल बनाये,कानो में आप सिल्वर जुमका बाली पहने ,इसे आप और भी सूंदर लगेगी , hairstyle में आप बालों में गजरा लगा सकती हैं, मैने तो गणेश चतुर्थी के लिए यह यह मेकअप किया और साड़ी पहनी हैं, आपने क्या सोचा है
Similar Ganesh Chaturthi saree online: Click Here
CHECK MORE: Womens fashion dress