Best skin care tips for summer & Products: गर्मी का मौसम आ गया है, सूरज तेज हो गया है, साथ ही सूरज की तपस के साथ ही ठंडा ठंडा नींबू पानी का भी मौसम आ गया है, ग्रीष्मकाल का मौसम मुझे हमेशा से बहुत पसंद है यहाँ हमे ऊनी स्वेटर, कम्बल,रजाई से छुटकारा मिल जाता है,वही गर्मी में हम सूती पतले मैक्सी ड्रेस पहनते हैं, हमे अपनी सुंदरता का भी ध्यान रखना चाहिए
पसीना Oily स्किन और हल्की जलन साथ लाते हैं, धूप से हमे अपने चेहरे की देखभाल करनी चाहिए।इसके लिए जब भी बाहर जाए, चेहरे को अच्छे से स्कार्फ़ से कवर करके जाए ,जिससे चेहरा ख़राब नही हो,साथ ही स्किन की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए, जिसके लिए दिन में 2-3बार चेहरे को अच्छे से धोएं, दिन में 8-10गिलास पानी पिये ओर अपनी स्किन के लिए अच्छी दिनचर्या का पालन करे । हरी सब्जियां खाये।खूब जूस पिये जिससे स्किन हैल्थी नज़र आये ,में खुद अपनी स्किन को हैल्थी ग्लोइंग एंड beautiful रखने के लिए बहुत से प्रोडक्ट use करती हूं जो समर में स्किन को ग्लोइंग बनाये रखते हैं यह सभी प्रोडक्ट में आप के साथ share कर रही हूं
Skin care tips for summer & Products
lotus herbals safe sun uv screen matte gel spf 50
हर किसी को सनस्क्रीन लगानी चाहिए, इसके बिना घर से बाहर नही निकलना चाहिए,यह मेरे स्किनकेयर रूटीन का सबसे खास हिस्सा है, सनस्क्रीन सूरज से आने वाली किरणों से हमारी रक्षा करती हैं
clean and clear face wash for pimples
क्लीन एंड क्लियर स्किन के लिए बहुत बेस्ट फेस वश हैं, अगर आपकी स्किन पर acne की समस्या है तो उसके लिए यह काफी बेस्ट हैं, यह स्किन से गंदगी और आयल को निकलती है, चेहरे पर एक दम फ्रेशनेस लाती हैं
Dabur Gulabari Premium Rose Water
गर्मियों के मौसम में डाबर गुलाबबरी कॉफी अच्छा cleanser का काम करता हैं यह स्किन को हाइड्रेट रखता है साथ ही स्किन के ph level को मेन्टेन करता हैं ,में जब भी धूप में घर आती हु इसी से अपने चेहरे को क्लीन करती हूं।
Himalaya Purifying Neem Face Wash review
हर कोई इस फेसवॉश से परिचित होगा। नीम त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन कभी-कभी यह थोड़ा कठोर भी हो सकता है। यह फेसवॉश नार्मल से ड्राई त्वचा वाले लोगों के लिए है। अगर आपकी स्किन पर बहुत जयदा acne की समस्या है तो उसके लिए यह बहुत फायदेमंद है, इसमे नीम के गुण होने के कारण यह ठंडक पहुंचाता है।
Lotus Herbals Professional Protective Lotion
यह लोशन गर्मियों के लिए काफी अच्छा है इसमें spf15 हैं, जो sun से भी प्रोटेक्ट करता हैं,यह मेरी स्किन के लिए काफी बेस्ट हैं,सुबह मॉर्निंग में नहाने के बाद में इसे लगती हु,जिसे दिनभर मेरी स्किन सॉफ्ट ओर मुलायम रहती हैं।
So guys इस गर्मी आप यह सभी स्किन केअर प्रोडक्ट्स use कीजिये यह सभी आपके लिए बहुत ज्यादा useful होने वाले हैं ,में गर्मियों में यही प्रोडक्ट use करती हूं
CHECK NOW : Beauty Tips for your Beauty