Best facial tips: जब बात फेस्टिवल की हो और हम सूंदर नही दिखे ऐसा हो नही सकता हैं, मुझे हमेशा से ही फेस्टिवल का इंतजार रहता है, खूब सारी मीठाई के साथ-साथ खूब सारी मस्ती करने को मिलती हैं,फेस्टिवल पर हम बहुत अच्छे अच्छे कपडे तो पहनते हैं अगर ऐसे में फेस पर ग्लो नही हो तो सारा मेकअप ख़राब लगता हैं,
मेरे पास इतना टाइम तो नहीं रहता है कि में पार्लर जाकर फेसिअल करा सकू तो ऐसे में घर पर ही फेसिअल करती हूं, जो इंस्टेंट ग्लो देता है, साथ ही समय की बचत हो जाती हैं,और इनके रिजल्ट भी अच्छे मिलते हैं, वैसे तो बहुत से फेसिअल किट आते है जो अलग अलग स्किन के according होते हैं, लेकिन मुझे हमेशा से ही vlcc का ग्लोइंग ग्लो फेसिअल किट बहुत अच्छा लगता हैं।इसके रिजल्ट बहुत अचे मिलते हैं और यह small पैक होता है, जिन्हें घर पर कोई भी use कर सकते हैं, अगर आप भी beginners हैं, आपको फेसिअल करना नही आता है तब भी इसमें नो.रहते है। जिन्हें देखकर आप फेसिअल कर सकते हैं।
Best facial tips (Step by Step) At Home for festival
Cleanser toner
फेसिअल करने से पहले face को अच्छे से clean करते हैं, जिससे जो भी make up हो अच्छे से remove हो जाये कोई dust नही रहे फेस क्लीन हो जाये इसे आपको face पर और नैक पर लगा के अच्छे से massage करनी है, जिसे dust अच्छे से remove हो जाये,उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो ले या wipes से साफ कर लें।
Scrubbing
फेस को अच्छे से क्लीन करने के बाद हम second स्टेप करेंगे जो स्क्रबिंग हैं, जिसे आपको अपने face पर लगाना है, और 10min तक स्क्रबिंग करनी है, साथ ही neck पर भी लगानी हैं, यह स्किन के blood सर्कुलेशन को इम्प्रूव करते है, स्किन के ब्लैकहैड्स को remove करते हैं, इसके बाद वाइप्स से अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लेंगें।
Massage gel
चेहरे को अच्छे से धोने के बाद फेस पर massage जेल से massage करेंगें यह जेल स्किन को मॉइस्चर देता है, चेहरे को सॉफ्ट,मुलायाम और ग्लोइंग बनाता है, जिससे स्किन में एक अलग ही निखार आता है, इसे 8-10min massage करनी है,हाथो से नीचे से ऊपर की तरफ massage करनी है, जो blood सर्कुलेशन को बढाती हैं, उसके बाद गीले wipes से फेस को अच्छे से क्लीन कर लेंगे।
Face Cream
क्रीम को लेकर अच्छे से फेस और neck पर लगानी हैं,5 min massage करनी है और ऐसे ही छोड़ देनी है जिसे यह फेस में अच्छे से चली जाए।ड्राई स्किन वालो के लिए बेस्ट है, यह चेहरे को सॉफ्ट, स्मूथ, young बनाती हैं, facial फाइन लाइन रिंकल, एन्टी एजिंग को cantrol करते हैं।
Instant Glow Face Pack
अब हम चेहरे को इंस्टेंट ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पर पैक लगाएंगे ,इसमे थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स करेंगे जो स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है, फाइन लाइन को कम करते हैं, सनटैन को रिमूव करते हैं, टेनिंग को कम करते हैं,15minतक सूखने को छोड़ दे उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो ले यह फेस पैक चेहरे को फ्रेशनेस देते है।
Moisturizer gel
सभी स्टेप को कम्पलीट करने के बाद last स्टेप मॉइस्चराइजर जेल लगाएंगे जो स्किन को मुलायम बनाती हैं, इस तरह से घर पर बहुत ही कम समय में फेसिअल कर सकते हैं, जिससे जयदा समय भी ख़राब नही हो सो guys फेस्टिवल पर आप सब भी फेसिअल करना मत भूलना।
Some Facial Kit for You
VLCC Natural Sciences Gold Facial Kit for Luminous and Radiant Complexion | BUY NOW |
Aroma Magic Bridal Glow Facial Kit | BUY NOW |
Biotique Gold Radiant Youth Skin Facial kit Complete 6 Step Facial Kit | BUY NOW |
CHECK NOW : Beauty Tips for your Beauty