Jaipur blog: मुझे जयपुर palace हमेशा से ही अच्छा लगता हैं, जयपुर की सुंदरता देखकर किसी का भी मन मोह जाता हैं, यहाँ पर एक कतार में दुकान लगी है, जो पास पास में जो देखने मे बहुत ही सुंदर लगती है, जिन्हें गुलाबी रंग से रंगा गया है, जो बहुत ही सुंदर लगती हैं, वैसे तो में जयपुर जाती रहती हूं, जब भी टाइम मिलता हैं, but कभी जयदा दिन रुकने का मौका नहीं मिला ।
Travel guide for jaipur Blog
इस बार जब में टाइम निकालकर जयपुर घूमने गई, तब मैंने बहुत सी जगहों का विजिट किया तब वहा की सुंदरता कलाकृति देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा वैसे तो जयपुर में बहुत सी जगहा हैं, जिनमे
1.आमेर का किला
2.zoo
3.जलमहल
4.हवामहल
5.राजमंदिर
6.गलता जी
7.नाहरगढ़ का किला
8.जंतर मंतर
9.अम्बेर पैलेस
10.रामबाग पैलेस
11.बिरला मंदिर
12.एल्बर्ट हॉल
13.गोविंद देव जी का मंदिर
14.बापू नगर
15.सिसोदिया बाग़
इनके अलावा भी बहुत सी ओर जगह है, यहाँ घूमने के लिए जयपुर में काफी मात्रा में लाखों पर्यटक आते है मैं जयपुर में jyeda तो घूमी नही but कुछ जगहों का visit किया जो बहुत ही पसंद आये।
आमेर का किला
आमेर का किला आंबेर किले के नाम से भी जाना जाता हैं, यह जयपुर से 11 km दूर दिल्ली रोड़ पर हैं, यह किला संगमरमर और लाल पत्थर से मिल के बनाया गया है, यहाँ काफी मात्रा में पर्यटक visit करने आते है, यहाँ की कलाकृति और सुंदरता सब का दिल मोह लेती हैं, यहाँ पर घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हैं, साथ ही आप यहाँ फरवरी से अप्रैल और सितंबर से नवम्बर तक के महीने में जाये यहाँ जाने का रास्ता सूरज पोल से होकर जाना पड़ता हैं, यहाँ पर पर पर्सन 100 rs ticket लगता हैं।
Zoo/चिड़ियाघर
अगर आप जयपुर जाए और चिड़ियाघर नही गए तो आपका जयपुर जाना ही बेकार है, अभी जयपुर के चिड़ियाघर को शिफ्ट किया गया है, पहले यह रामनिवास बाग के पास था, लेकिन जगह कम होने की वजह से इसे जयपुर से 30km दूर शिफ्ट किया गया है।यहां पर जाने का रास्ता by कार,टेक्सी से जा सकते है, यहाँ पर आपको एक ही छत के नीचे ,शेर,चितारा, टाइगर,भालू,लोमडी, और भी बहुत कुछ देखने को मिल जाएंगे,जिन्हें बहुत बड़े भाग में रखा गया है, यहाँ पर घूमने के लिए कम से कम 2 hour का टाइम होना चाहिये,
जल महल
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है जलमहल यह किला पानी के अंदर बना हुआ है, यहा पर महल के चारो तरफ पानी है, जिस वजह से जाना मना है, लेकिन नाव की सहायता से जाया जा सकता हैं,
एल्बर्ट हॉल
जयपुर सिर्फ किले ,महल,मंदिर के लिए ही प्रसिद्ध नही है यहाँ पर आपको जयपुर का ऐतिहासिक इतिहास देखने को भी मिल जएगा, एल्बर्ट हाल जहा लाखों की तदाद में लोग आते है देखने मे यह म्यूज़ियम राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय हैं।
हवा महल
जयपुर का हवा महल विश्व के सबसे बड़े महलों में से गिना जाता हैं, यह जयपुर के बड़ी चौपट पर हैं, इसे गुलाबी और लाल पत्थरों से बनाया गया है, इसमे 953 खिड़कियां हैं, जो जालीनुमा होने के साथ कलाकृती से सजाएं हैं इन खिडकियों से रानी बहार देखा करती थी,इन खिडकियों में से ठंडी ठंडी हवा आती हैं, इन खिडकियों में जानें का रास्ता पीछे से है, यहां जानें का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे।
राज मन्दिर
जयपुर का राजमंदिर अपनी कलाकृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है, यहां की दीवारों पर ऐसे साउंड लगे हैं,जो बीट के साथ बजते हैं जो सुनने में बहुत ही अच्छे लगते है, यहां अंदर की दीवारों पर घुमाने वाले पैनल लगे जिसे यह बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।
बापू नगर
जयपुर का बापूनगर जयपुर में बहुत प्रसिद्ध हैं, यहाँ की राजाइया, gade, झूमर, जूतियां, बन्देज के सूट, जयपुर की छापे की साड़िया , चादरे, आपको बहुत कम price में सभी आइटम मिल जएँगे
इसके अलावा भी जयपुर में बहुत सी जगहा घूमने को हैं जिनमे
- World trad park
- जवाहर सर्किल
- पिंक squre माल
- बिरला मंदिर
गणेश गढ़
और भी बहुत से जगह है, but जितना टाइम मिला उस टाइम में मैंने जहा भी visit किया वो यही सब मैंने शेयर किया है
Next time जब भी जयपुर जाना होगा बाकी के palace भी आप लोगो के साथ शेयर kryungi।
Read Also: Travelling blog