The best body lotion for winter: बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सर्दियों का मौसम पसंद न आता हो, लेकिन यह सुहाना मौसम हैं। इस मौसम में हमारी स्किन बहुत जयदा रुखी और बेजान हो जाती हैं, इस समस्या से निपटने के लिए बॉडी लोशन का सहारा लिया जाता हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज कर उसे पुनर्जीवित करने में मददगार साबित हो सकता है। बहुत से लोगो को पता ही नही है सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कौन-सा है? जिस वजह से वो कोई सा भी लगा लेते है जिसे उनकी स्किन सर्दियो में रुखी ओर ड्राई नजर आती हैं
तो आज के इस ब्लॉग में Top 5 The best body lotion for winter in India 2023 बताएंगे जो विंटर के लिए और ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट हैं
Best body lotion for winter & Their Names for dry skin in india
NIVEA Body Lotion for Very Dry Skin
निविया का यह बॉडी लोशन डीप नरिशिंग फॉर्मूला के तहत तैयार किया गया है। यह त्वचा में गहराई तक जाकर काम करता हैं और रूखी और बेजान त्वचा को ठीक करने में मदद कर सकता है। वहीं, इसमें बादाम तेल हैं जो स्किन को नरिशिंग और सॉफ्ट बनाने में हेल्प करते हैं अगर आपकी स्किन बहुत जयदा ड्राई हैं तो आप यह बॉडी लोशन लगाएं जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ नमी प्रदान करने का भी काम कर सकता है।
यह बॉडी लोशन
- रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- महिला और पुरुष दोनों इसे लगा सकते है।
- त्वचा में लंबे समय तक सॉफ्ट और स्मूथ बनाये रखता है।
- त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखने में सहायक हो सकता है।
Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion
हम सर्दी हो या गर्मी वैसलीन लगाना नही भूलते हैं।फिर चाहे वो लिप्स हो या बॉडी वैसलीन को फटे होंठ हों या फटी एड़ियां वैसलीन कई सालों से उपयोग किया जाने वाला ब्रांड है। वैसलीन का बॉडी लोशन काफी जयदा अच्छा है यह ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाता है, साथ ही स्किन को हाइड्रेट रखता है इसमें ओट्स के अर्क को भी शामिल किया गया है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।बहुत से बॉडी लोशन ऐसे होते हैं जो लागते ही थोड़ी देर में उड़ जाते हैं लेकिन यह बॉडी लोशन 24 hour तक बॉडी को डीप नुरिश्मेन्ट देता हैं,
यह बॉडी लोशन
- त्वचा में नमी को लॉक कर, लंबे समय तक मॉइस्चराइज रख सकता है।
- त्वचा में आसानी से मिक्स हो जाता है।
- त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
POND’S Triple Vitamin Moisturising Body Lotion
मुझे यह बॉडी लोशन हमेशा से ही अच्छा लगता हैं में इसे बचपन से लगती हुए आ रही हु।इसमें विटामिन बी-3, ई और सी शामिल हैं। जो स्किन को अंदर से सॉफ्ट बनाते हैं अगर आप चाहते हैं ऐसा बॉडी लोशन आपको मिल जाये जिसे सुबह लगाने के बाद आप दूसरे दिन ही लगाएं और आपकी स्किन मुलायम रहे तो आप यह लगा सकते हैं।
इस बॉडी लोशन को ट्रिपल विटामिन फॉर्मूला के साथ तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से विटामिन बी-3, ई और सी शामिल हैं। इस कारण यह त्वचा में गहराई तक समा कर नमी प्रदान करने के साथ तीन गुना सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है।
यह बॉडी लोशन
- त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
- रूखेपन की समस्या को दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।
- त्वचा पर सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करने में भी सहायक साबित हो सकता है।
Himalaya Herbals Cocoa Butter Intensive Body Lotion
हिमालया के इस बॉडी लोशन को बनाने में मुख्य रूप से कोको बटर और व्हीट जर्म ऑयल को इस्तेमाल में लाया गया है। यह बॉडी लोशन त्वचा को लंबे समय तक नमी प्रदान करता है, बॉडी को सॉफ्ट और समूत बनाता है, इसे आप सुबह नहाने के बाद बॉडी में लगाये स्किन दिन भर सॉफ्ट और मुलायम बनी रहेगी।
यह बॉडी लोशन
- महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा की नमी को लंबे समय तक लॉक रखने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को नर्म बनाने के साथ-साथ हाइड्रेट भी बनाए रखता है।
- रूखी त्वचा की समस्या वालों के लिए बेस्ट हैं।
- ड्राई स्किन वालो के लिए बेस्ट हैं।
VLCC Almond Honey Deep Nourishing Skin Brightening Body Lotion
VLCC के इस बॉडी लोशन में बादाम के तेल मिलते हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें UVB प्रोटेक्शन है, जो आपको सनटैन से बचाते हैं।
यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको क्रीम बेस के बॉडी लोशन use करने चाहिए जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाते हैं यह बॉडी लोशन स्किन की अंदर से केअर करता है, उन्हें ड्राई नही होने देता है, साथ ही इसके अंदर बहुत अच्छी smell आती हैं।जो दिन भर बॉडी को रिफ़्रेश करती रहती हैं,
वैसे तो मार्किट में बहुत सारे बॉडी लोशन आते है, लेकिन यह बॉडी लोशन सबसे सस्ते और अच्छे हैं ।
CHECK NOW : Beauty Tips for your Beauty