What to wear to a wedding guest female? : हर लड़की के लिए उसकी शादी जीवन का सबसे खास पल होता है। शादी हिन्दू समाज मे बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है। पूरे परिवार के लिए उत्सव जैसा होता है। जिसमें कई सारी रस्में होती हैं। हर रस्म को दुल्हन यादगार बनाना चाहती है। ऐसे में खुद को ड्रेस अप करने से लेकर मेकअप और अलग लुक देने के लिए लड़कियां काफी कुछ सोचकर रखती हैं।
अक्सर देखा जाता हैं हल्दी, मेहंदी, संगीत, शादी में जयमाला और फेरों से लेकर विदाई तक के लिए दुल्हन अलग अलग रंग के कपड़ों का चुनाव करती हैं लेकिन जो शादी में शामिल होते है वो भी दुल्हन से कम नही दिखना चाहते जिसके लिए हर रसम के आउटफिट्स अपनी wardrobe में रखते हैं,ताकि शादी के एल्बम में उनका हर लुक अलग लगे।
Haldi function-What to wear to a wedding guest female
शादी से पहले हल्दी की रस्म होती है। इस रस्म में होने वाली दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है जिसे उनका निखार ओर उभर के सामने आए अब इस रस्म को बड़े लेवल पर उत्साह के साथ मनाते हैं। दुल्हन इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनती हैं आप हल्दी रस्म पर या तो पीले शिफॉन colour की साड़ी, सूट या कोई भी लहँगा पहन सकते हैं।
Mehandi ki Rasm-Women’s outfit for wedding
मेहंदी की रस्म शादी का वो अहम फंक्शन होता है, जिसमें दुल्हन के हाथों में होने वाले पति के नाम की मेहंदी रचाई जाती हैं, इस दिन ऐसे कपड़े choose करे जो आरामदायक हो और कॉटन के हो जिसे आप jyeda देर तक पहन सके ,तो उसके लिए आप कोई भी स्लीवलेस कुर्ती,पलाज़ो पहन सकती हैं,
Sangeet ki Rasm-wedding look for women
अब शादियों में संगीत का फंक्शन भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं, जिसमे D. G. डांस से लेकर अंताक्षरी तक प्रोग्राम होते हैं, तो ऐसे मौकों के ऊपर आप लहँगा चोली,साड़ी तक पहन सकती हैं ऐसे कपड़े पहने जो आरामदायक हो जिसे आप 5-6hour तक आसानी से पहन सके।
Marrige function outfits
दुल्हन शादी में लहंगा या ब्राइडल शादी पहनती हैं। ऐसे में आप या तो लहँगा पहन सकती हैं ,अभी लहँगे में काफी डिज़ाइन ओर वैरायटियां देखने को मिल जाएगी ,साथ ही आप लहँगा डिज़ाइन भी करा सकती हैं, जैसा आपको चाहिए,
Marrige Reception Outfits
हल्दी से लेकर शादी तक हम अलग अलग ड्रेस पहन चुके है,अब बारी आती हैं marrige recaption की यहां तक आते आते ऐसा लगता हैं कोई ऐसी ड्रेस हो जो हैवी भी हो और comfortable भी तो इसके लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, आप सीक्वेंस की ,साड़ी पहन सकती हैं marrige के लिए काफी ज्यादा बेस्ट हैं।।
CHECK MORE: Womens fashion dress