Best Rose Water for face in India: दोस्तों हम अच्छे कपड़े पहनते हैं, अच्छा खाते हैं, साथ ही हम अपनी बॉडी ओर चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए भी ना जाने क्या क्या करते हैं, पार्लर जाते,फेसिअल कराते हैं, but कुछ दिन तो असर रहता है, फिर उसके बाद खत्म हो जाता हैं, ओर स्किन फिर dull लगने लगती हैं, तो इसके लिए हमे चाहिए, फेस की अच्छे से क्लीनिंग हो ,फेस की अच्छी से क्लीनिंग करने के लिए मार्किट में बहुत से rose वाटर मिलते है,लेकिन आपको पता है, मार्किट में कौनसे गुलाब जल सबसे अच्छे हैं, तो आज के ब्लॉग में आप सभी के लिए कुछ ऐसे गुलाब जल लेकर आए जो सबसे अच्छे हैं,
गुलाबजल के फायदे
गुलाबजल एक नेचुरल स्किन टोनर का काम करता हैं, जो आपकी स्किन के अंदर जाकर पोर्स क्लीन करता है,
ओर स्किन को नमी देता हैं, स्किन को हाइड्रेट रखता हैं, स्किन के ph लेवल को मेंटेन करता है,स्किन को नेचुरल ग्लो देता हैं,
गुलाबजल खरीदने का तरीक़ा
गुलाबजल खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।
1.हमेशा बिना कैमिकल वाला गुलाबजल ख़रीदे
2.रोज वाटर खरीदते समय एक्सपायरी तारीक चेक कर लें.
3.अगर आप रोज वाटर को ऑनलाइन खरीद रहे है, तो review चेक कर ले.
4.रोज वाटर pure हैं, या नही यह भी चैक कर ले।
Dabur Gulabari Premium Rose Water
यह एक pure रोज वाटर हैं, जिसमे किसी भी तरह का कोई कैमिकल नही है, इसे क्लीन्ज़र, टोनर ओर मॉइस्चराइजर की तरह use किया जाता हैं, यह स्किन को हाइड्रेट रखता हैं, स्किन को सॉफ्ट,मुलायम बनाता है, स्किन के ph लेवल को मेंटेन करता है, स्किन को हेल्थी बनाता है, गुलाब जल स्किन के पोर्स को टाइट करता हैं,
Kama Ayurveda Pure Rose Water
कामा आयुर्वेदिक रोज वाटर एकदम नैचरल गुलाब जल हैं, जो स्किन से डस्ट को दूर करता है, स्किन को ग्लोइंग बनाता है, साथ ही टैनिंग को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है, ओपन पोर्स को टाइट करता है, ph लेवल को कन्ट्रोल करता हैं, स्किन को सॉफ्ट मुलायम बनाता हैं यह रोज वाटर ऑयली स्किन वालो के लिए बेस्ट हैं, यह एक अल्कोहल फ्री रोज वाटर हैं,
Bella Vita Organic Gloner Face Toner Face Mist
बेला वीटा के वैसे तो सभी product काफी अच्छे हैं, पर इनके रोज वाटर सबसे अच्छे हैं, यह 100%नेचुरल हैं, स्किन के ph लेवल को मेन्टेन करते हैं, अगर फेस पर बहुत jyeda मुहासों की प्रॉब्लम हैं, तो daily फेस पर रोज वाटर लगाने से खत्म हो जाती हैं,इसमे खीरा, एलोवेरा, गलीसरीन, होती हैं जो स्किन के लिए बेस्ट हैं,
Mamaearth Rose Water Face liquid Toner
मामाएअर्थ के रोज वाटर भी बिल्कुल अल्कोहल फ्री रोज़ वाटर हैं, यह स्किन की अंदर से सफ़ाई करता है,स्किन को हेल्थी बनाता है,रिंकल एन्टी- एजिंग को कन्ट्रोल करता है, यह स्किन के लिए नेचुरल शाइन का काम करता हैं, यह गुलाबजल अलकोहल फ्री हैं,
UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner
यह एक बेस्ट नेचुरल गुलाबजल हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करता हैं, गर्मियों के लिए यह बेस्ट टोनर का काम करता हैं, यह स्किन के ph लेवल को कन्ट्रोल करता हैं,इसमे कैमिकल नही है,
गुलाब जल को इस्तेमाल कैसे करें।
गुलाबजल को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है,
- सबसे पहले फेस को अच्छी तरह से धो ले । फिर कॉटन में गुलाबजल को भीगो दे,
- और कॉटन की हेल्प से चेहरे पे लगाए और सूखने के लिए छोड़ दे।
- गुलाब जल को रोज रात में सुबह और रात में सोने से पहले लगाया जाता हैं
गुलाब जल का फायदा
- गुलाबजल स्किन में नेचुरल टोनर का काम करता हैं,
- गुलाबजल स्किन के ph लेवल को मेन्टेन करता हैं,
- यह स्किन के कील मुहासे से छुटकारा दिलाता है,
- यह सनबर्न जैसी प्रॉब्लम को ठीक करने में बहुत हेल्प करता हैं,
- रोज वाटर स्किन से रिंकल एन्टी-एजिंग को काम करता हैं।
- गुलाबजल में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को यंग बनाये रखने में हेल्प करते है।
CHECK NOW : Beauty Tips for your Beauty