Best body lotion for Summer season: Guys सर्दियों के मौसम से छुटकारा मिलते ही गर्मी का मौसम आ जाता है गर्मी का मौसम हम सभी को अच्छा लगता है क्योंकि हमें सर्दी से छुटकारा मिल जाता है चुभन भरी सर्दी किसी को भी अच्छी नहीं लगती है और मुझे तो बिल्कुल भी नहीं लगती है
गर्मी के मौसम में भी हमें हमारी स्किन का उतना ही ध्यान रखने की जरूरत है जितनी हम सर्दियों में रखते हैं क्योंकि सर्दी में भी हमारी स्क्रीन को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है और हमारी स्किन ड्राई हो जाती है तो आज के मेरे ब्लॉक में आप सभी के साथ समर को देखते हुए कुछ ऐसे बॉडी लोशन शेयर करूंगी जो गर्मियों के लिए काफी बेस्ट है All skin types हैं हर स्किन वाले इसे यूज कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात की सभी मेरे फेवरेट है मुझे यह बहुत अच्छा लगता है स्किन को मॉइस्चराइजर देता है तो आइए स्टार्ट करते आज का ब्लॉग |
Best body lotion for Summer season
Nykaa Wanderlust French Lavender Body Lotion
Nykaa का बॉडी लोशन मुझे बहुत पसंद है समर के लिए यह बहुत ज्यादा ही बेस्ट है समर में भीनी भीनी सी fregunce देता है कि जो बहुत अच्छी लगती है अगर आप भी चाहते हैं ऐसा बॉडी लोशन जो समर के लिए बेस्ट हो तो आप यह nykaa का यूज कर सकते हैं स्किन को फुल मॉइस्चराइजर देता है ड्राई नहीं होने देता है ऑल स्किन टाइप है हर स्किन वाले इन्हें यूज कर सकते हैं और ₹449 की प्राइस है जिसमें आपको 300ml की क्वांटिटी मिल जाएगी अगर आपकी स्किन भी नॉर्मल है तो एक बार आप ही नायिका का यूज करके देखे है।
Vaseline Intensive Care Aloe Soothe
अगर आप चाहती हैं ऐसा बॉडी लोशन जिसमें एलोवेरा हो तो आप भी वैसलीन का ग्रीन यूज कर सकती हैं वैसलीन में वैसे तो बहुत सारे आते हैं जो अलग-अलग स्क्रीन के अकॉर्डिंग अलग-अलग वेदर के अकॉर्डिंग है। वैसलीन का यह ग्रीन समर के लिए काफी ज्यादा बेस्ट है ₹290 की प्राइस है जिसमें आपको 400ml की क्वांटिटी मिलेगी यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है नॉन ग्रेसी है लगाने के बाद स्कीम चिपचिपी नहीं होती है एलोवेरा का बॉडी लोशन समर के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि यह हमारी स्किन को हाइड्रेट रखते हैं स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं एक बार आप एलोवेरा का जरूर यूज कीजिए ।
NIVEA Body Lotion for Very Dry Skin
अगर आपकी स्किन समर मैं भी ड्राई रहती है तो आप यह निव्या का बॉडी लोशन यूज़ कर सकते हैं एक्स्ट्रा ड्राई स्किन वालों के लिए यह काफी ज्यादा बेस्ट है 600ml में ₹330 की प्राइस है जो कि बहुत ही बेस्ट है और यह स्किन को इतनी ज्यादा सॉफ्ट बनाते हैं स्किन को मिल्क जैसी कर देते हैं 5-1आपको प्रोटेक्ट देते हैं अगर आप भी चाहते हैं ऐसा बॉडी लोशन जो हमारी स्किन को सॉफ्ट स्मूथ बनाएं और ड्राई स्किन वालों के लिए काफी ज्यादा बेस्ट है तो आप यह यूज कर सकती है
Love Beauty & Planet Murumuru Butter & Rose Body Lotion
कलरबार का यह बॉडी लोशन काफी अच्छा है वैसे तो कलरबार के सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट काफी अच्छे हैं और उन्होंने जब से बॉडी लोशन निकालने हैं यकीन मानिए बहुत ही अच्छे हैं चेरी ब्लॉसम है साथ ही रोज की फ्रीक्वेंसी आती रहती है 190 ml की क्वांटिटी है तो ₹260 प्राइस है। ऑल स्किन टाइप है यह बॉडी यह लोशन बहुत ही अच्छा है तो आ जाती हैं समर में ऐसा बॉडी लोशन जो हल्की-हल्की freguence देता हैं तो आप यह यूज कर सकती हैं ।स्किन को सॉफ्टनेस देता है ऑल स्किन टाइप है।
VLCC Almond Honey Deep Nourishing Skin Brightening Body Lotion
Vlcc का अलमेंड हनी बॉडी लोशन डीप नर्सिंग देता है स्किन को ब्राइट बनाता है अगर आप चाहती हैं आपकी स्किन ब्राइट और व्हाइट हो । सन से आपकी स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो गई है तो उसके लिए वी एल सी सी का यह बॉडी लोशन काफी ज्यादा बेस्ट है 700 ml की क्वांटिटी है ₹255 की प्राइस है और All स्किन टाइप है। यह भी आप use कर सकती हैं वी एल सी सी के बॉडी लोशन स्किन को ब्राइट एंड व्हाइट बनाने में काफी हेल्प करते है।
So guys समर के अकॉर्डिंग सभी बॉडी लोशन काफी ज्यादा बेस्ट है ऑल स्किन टाइप हैं । स्किन को हाइड्रेट रखते हैं स्किन के पीएच लेवल को मेंटेन रखते हैं अगर आप समर में बॉडी लोशन नहीं लगाती है तो आज से लगाना स्टार्ट कर दीजिए इससे आपकी स्किन ड्राई और डैमेज नहीं हो।
CHECK NOW : Beauty Tips for your Beauty