Best Karwa chauth saree look with image

Best Karwa chauth saree look with image: करवाचौथ एक सुहागन महिलाओं का त्‍योहार है, जिसका सभी महिलाएं काफी उत्‍साह से इंतजार करती हैं। ऐसा माना जाता है कि करवाचौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं। जिसमें वह पूरे दिन व्रत  रख के  अपने पति की लंबी आयु और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं।

इसके बाद शाम को चांद के साथ अपने पति का चेहरा देखकर उनके हाथों से अपना व्रत तोड़ती हैं। वहीं इसके अलावा, सुहागन महिलाएं इस व्रत के दिन पूरा श्रृंगार कर खूब सजती-संवरती भी हैं। आप इस बार करवाचौथ के मौके पर कुछ पारंपरिक साडि़यों के साथ भी बेहद सुंदर दिख सकती हैं।  

Karwa chauth saree look with image

Banarasi Saree

करवाचौथ के मौके पर महिलाएं अपना  श्रृंगार करके सजती हैं। अधिकतर महिलाएं इस दिन अपने सुहाग का जोड़ा या कुछ साड़ी या लहंगा पहुनना पसंद करती हैं। ऐसे में यदि आप इस दिन के लिए एक बनारसी साड़ी भी बहुत अच्छी लगती हैं, तो यह आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करता है। आप इस करवाचौथ एक बनारसी साड़ी के साथ ग्‍लैमरस दिख सकती हैं।

banarasi saree-Best Karwa chauth saree look with image
banarasi saree-Best Karwa chauth saree look with image
banarasi saree-Best Karwa chauth saree look with image
banarasi saree-Best Karwa chauth saree look with image

Net Saree

यदि आप करवाचौथ के मौके पर बनारसी साड़ी नहीं पहनना चाहती है, तो आप नेट की साड़ी को चुनें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह हमेशा ट्रेंड में रहने वाला फैशन है और नेट की साडि़यां खूब जमती भी हैं। न केवल करवाचौथ, बल्कि आप इसे दीवाली जैसे फैस्टिवल में भी ट्राई करते हैं। 

Related:  6 Best Bottom wear for women Review and Try on haul

Net Saree-Best Karwa chauth saree look with image 1
Net Saree-Best Karwa chauth saree look with image 1
Net Saree 1-Best Karwa chauth saree look with image
Net Saree 1-Best Karwa chauth saree look with image

Lakhnavi Saree

अगर आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लखनवी साड़ी  पहन सकती हैं, फेस्टिवल पे यह साड़ी बहुत ही अच्छी लगती हैं 

lakhnavi saree-Best Karwa chauth saree look with image
lakhnavi saree-Best Karwa chauth saree look with image
lakhnavi saree 1-Best Karwa chauth saree look with image
lakhnavi saree 1-Best Karwa chauth saree look with image
lakhnavi saree 2-Best Karwa chauth saree look with image
lakhnavi saree 2-Best Karwa chauth saree look with image

Red Georgette saree

करवा चौथ पर रेड साड़ी बहुत पसंद की जाती हैं, हर सुहागनों को करवा चौथ पर रेड साड़ी ही पहननी चाहिए ।रेड साड़ी दिखने में जितनी अच्छी लगती हैं, उतनी ही पहनने में बहुत सुंदर लगती हैं

Red Georgette saree-Best Karwa chauth saree look with image
Red Georgette saree-Best Karwa chauth saree look with image
Red Georgette saree 1-Best Karwa chauth saree look with image
Red Georgette saree 1-Best Karwa chauth saree look with image

 

Border Saree

बहुत सी औरतो को बॉर्डर वाली साड़ी अच्छी लगती हैं, यह पहनने में  भी बहुत अच्छी लगती हैं, इसको पहनने में  ज्यादा सोचना नही पड़ता हैं, जब कोई साड़ी समझ मे नही आये तो बॉर्डर साड़ी पहन लें यह बहुत अच्छी लगती हैं करवा चौथ पर

Border Saree-Best Karwa chauth saree look with image
Border Saree-Best Karwa chauth saree look with image
Border Saree-Best Karwa chauth saree look with image
Border Saree-Best Karwa chauth saree look with image

इस प्रकार आप इन ट्रेडिशनल साडियों को पहनकर एक शानदार लुक पा सकती हैं। यह साडि़यां करवाचौथ के व्रत से लेकर, शादी-पार्टी सबके लिए एकदम बेस्‍ट हैं। आप इन्‍हें किसी भी फंक्‍शन के लिए कैरी को कर सकती हैं यह आपको एक सोबर लुक देने में आपकी मदद करेंगी। इन ट्रेडिशनल साडियों के साथ आप चाहें, तो आर्टिफिशियन ज्‍वैलरी कैरी करें या गोल्‍ड ज्‍वैलरी कैरी कर सकते हैं।  

 CHECK MORE:  Womens fashion dress

Spread the love

Leave a Comment