Valentine dress ideas in Red and Pink color: ब्लैक कलर के साथ रेड कलर का कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आप अपने प्रेमी के साथ वैलेंटाइन डे पर किसी डेट पर जा रहे हैं, तो इस तरह की खूबसूरत ब्लैक बेस में रेड फ्लावर वाली ड्रेस कैरी कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर हर बार की तरह वही रेड कलर की ड्रेस पहनने में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं।
अगर आप वैलेंटाइंस डे पर लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की रेड कलर की डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकते हैं. यह दुबली और लंबी लड़कियों के ऊपर बेहद ही स्टाइलिश लगती है.इसमे आप ओर भी ख़ूबसूरत लगेंगे साथ ही हाई हील्स सैंडल्स वियर करे साथ मे ब्लैक पर्स जो आपकी सुन्दरता में 4 चांद लगा देंगें।
वैलेंटाइन डे पर अगर आप एकदम कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहते हैं और कोई ड्रेस की जगह जींस टॉप पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से ब्लू डेनिम के साथ कोई भी टॉप या स्वेटर पहन सकते है जिसे आप ओर भी सुंदर नज़र आएंगी
पोल्का डॉट्स का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. पतली और लंबी लड़कियों के ऊपर रेड और वाइट पोल्का डॉट वाली ड्रेस बेहद ही खूबसूरत लगती है. आप इस तरह की कोई ड्रेस अपनी वैलेंटाइंस डे पार्टी के लिए चुन कर सकते हैं.यह दिखने में बिल्कुल सिंपल हैं लेकिन इसमें आप सूंदर नज़र आएंगी
वैलेंटाइन डे पर अगर आप रेड कलर की ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की पिंक कलर की ड्रेस भी कैरी कर सकते हैं.यह colour गर्ल्स का वैसे भी favrouite होता हैं. ये किसी भी डे या नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक है.
इन दिनों वेलवेट फिर से ट्रेंड में हैं आप कोई भी लांग या शार्ट वेलवेट की ड्रेस पहन सकते हैं
ब्लैक कलर के साथ रेड कलर का कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर किसी डेट पर जा रहे हैं, तो इस तरह की खूबसूरत ब्लैक बेस में रेड फ्लावर वाली ड्रेस कैरी कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे पर हर बार की तरह वही रेड कलर की ड्रेस पहनने से अच्छा है कि इस बार आप रेड कलर का कोट सूट पहने. कोट सूट इन दिनों खूब चलन में है और यह आपको काफी स्टाइलिश लुक भी देता है.
तो इस वैलंटाइन आप रेडी हो जाइए पहले से भी ओर अधिक सुंदर दिखने के लिए।
CHECK MORE: Womens fashion dress