How to make Homemade Face pack for glowing skin in winter in India

आज के समय में हर कोई सूंदर दिखना चाहता हैं। हम सभी चाहते हैं। हमारा चेहरा सुंदर हो, चेहरे पर कोई दाग धब्बे नही हो। पर सर्दियों के मौसम मैं तेज़ हवा और सर्दी की वजह से चहरे की रौनक चली जाती हैं। स्किन रुखी ओर बेजान नज़र आती है । तो इस लेख में आप सभी के लिए कुछ ऐसे फेस पैक (Homemade Face pack for glowing skin in winter in india)लेकर आए हैं। जो सर्दियो मैं भी चेहरे को मुलायम और चमकदार बनायेगे ।

How to make Homemade Face pack for glowing skin in winter in india
How to make Homemade Face pack for glowing skin in winter in India

पपीता फेस पैक फ़ॉर ग्लोइंग स्किन (Papaya Homemade Face pack for glowing skin)

सर्दियों में चमकती दमकती त्वचा को पाने के लिए पपीता फेस पैक बहुत उपयोगी है।

Papaya face pack-Homemade Face pack for glowing skin
Papaya face pack-Homemade Face pack for glowing skin

पपीते में पेपैन नामक एन्जाइम पाया जाता हैं।जो चहरे को गोरा और सुंदर बनाता है। साथ ही पेपैन नाम एन्जाइम स्किन को टाइट, रोम छिद्रों को खोलने और चहरे के दाग धब्बों को हटाता है।

सामग्री
  • कद्दूकस किया पपीता
  • चंदन का पाउडर
  • गिलासरीनन
उपयोग 

पपीते का पेस्ट बनाएं उसमे चंदन का पाउडर और गलयस्क्रीन को अच्छे से मिक्स करें।इस मिश्रण को चहरे पर लगाये और 20min के बाद साफ पानी से चेहरा धो ले।

Related:  How to increase breast size - Best bust cream | Review

कीवी फेस पैक फ़ॉर ग्लोइंग स्किन

कीवी फेस पैक स्किन के लिए कई प्रकार से लाभकारी होता हैं। कीवी स्किन के लिए गुणकारी मानी जाती है।कीवी में भरपूर मात्रा मैं विटामिन सी और फाइटो कैमिकल पाए जाते हैं। और इसमें फेनोलीक्स और केरोटेनायक होते है।कीवी मैं भरपूर मात्रा मे एन्टीएक्सीडेन्ट गुण होते है।जो स्किन को ग्लोइंग बनाते है।

kiwi face pack-Homemade Face pack for glowing skin
kiwi face pack-Homemade Face pack for glowing skin
सामग्री
  • कीवी
  • हनी
  • दही
उपयोग

कीवी के गुर्दें को लेकर उसमें दही और हनी अच्छी तरह मिलाएं।इसे अपने फेस और गर्दन पर 15-20min लगाए और गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।यह फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाता है ।विटामिन सी होने की वजह से चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है।

बेसन हनी फेस पैक फ़ॉर विंटर

बेसन हनी का फेस पैक सर्दियो के लिए बहुत जयदा फायदेमंद माना जाता है।बेसन सर्दी मैं सनटैन को कम करता है।वही हनी फेस को मॉइस्चर प्रदान करता है।स्किन को हाइड्रेट रखता है।सर्दियो मैं स्किन को मुलायम बनाता है।

besan honey face pack-Homemade Face pack for glowing skin
besan honey face pack-Homemade Face pack for glowing skin
सामग्री
  • बेसन
  • हनी
  • गलीस्क्रीन
उपयोग

बेसन हनी गलयस्क्रीन को मिक्स कर ले और इसे फेस पर लगाये 15-20min लगे रहने दे।फिर फेस को अच्छे से धो ले ऐसा सप्ताह मैं 2 बार करने से चेहरा सॉफ्ट ग्लोइंग और ह्यड्रेट बनेगा।

हल्दी और दही फेस पैक फ़ॉर ब्राइट स्किन

haldi dahi face pack-Homemade Face pack for glowing skin
haldi dahi face pack-Homemade Face pack for glowing skin

हल्दी और दही का फेस पैक विंटर के लिए बहुत जाएदा ही फायदेमंद माना जाता है। हल्दी मैं एंटीबैक्टीरियल गुण होते है।जो स्कीन को ग्लोइंग बनाती हैं।दही स्किन को सॉफ्ट ओर ब्राइटनेस  बनाता है।इस फेस पैक को आपको डेली अपने फेस पर लगाना है।और 20 min रखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लेना है।

Related:  DIY | Top 5 Hair mask Homemade for hair growth in Hindi (INDIA)

मसूर की दाल, एलोवेरा फेस पैक 

मसूर की दाल, एलोवेरा फेस पैक -Homemade Face pack for glowing skin
मसूर की दाल, एलोवेरा फेस पैक -Homemade Face pack for glowing skin

मसूर की दाल ओर एलोवेरा फेस पैक स्किन के लिए बहुत ही जाएदा फायदेमंद माने जाते हैं।जो स्किन को टाइट ओर ग्लोइंग बनाती साथ ही स्किन को ब्राइट रखती हैं। मसूर की दाल को बारीक पीसकर उसमें हनी और एलोवेरा को मिक्स करके फेस पर लगाना है। ऐसा करने से स्किन टाइट बनती हैं। स्किन हाइड्रेट बनती हैं।

संतरे के छिलके हल्दी फेस पैक

संतरे के छिलके हल्दी फेस पैक-Homemade Face pack for glowing skin
संतरे के छिलके हल्दी फेस पैक-Homemade Face pack for glowing skin

संतरे के छिलके मैं काफी मात्रा मैं विटामिन सी होता है।जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। विंटर मैं ऑरेंज मैं जितना विटामिन सी होता हैं।उसे कहीं जाएदा छिलके मैं होता है। छिलको को आपको सूखा कर पीस लेना है।उसमें थोड़ी सी हल्दी मिक्स करेंगे। और थोड़ा सा मिल्क मिक्स करके फेस पैक बना लेना है । 20min लगे रहने के बाद फेस को अच्छे से धो लेना है।ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनेगी ,टेनिंग दूर होगी,पिगमेंटेशन को कम करता है यह फेस पैक।

चावल विटामिन ई फेस पैक फ़ॉर विंटर

चावल विटामिन ई-Homemade Face pack for glowing skin
चावल विटामिन ई-Homemade Face pack for glowing skin

चावल मैं काफी मात्रा मैं स्टॉर्च पाया जाता हैं।जो स्किन को टाइट करती है ,रिंकल फाइन लाइन को कम करती हैं।एंटीएजिंग को कन्ट्रोल करती है।चावल को बारीक पीस कर उसमें विटामिन ई कैप्सूल मिक्स करेंगे ।और थोड़ा सा मिल्क मिला कर पेस्ट बना लेंगे । इसे फेस पर स्क्रबिंग करेंगे ऐसा करने से फेस ग्लोइंग बनेगी एंड सॉफ्ट बनेगी विंटर मैं।

 CHECK NOW :  Beauty Tips for your Beauty

Spread the love