Best 9 Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के 9 लक्षण

प्रेगनेंसी के लक्षण (Pregnancy Symptoms) – गर्भवती होना हर महिला का एक सपना होता हैं। जैसे ही उसके पीरियड्स मिस हो जाते है,तो तरह तरह के विचार दिमाग में आते है। कही मैं प्रैग्नेंट तो नही हु।और इसके लिए मार्किट में कई तरहा के प्रैग्नेंसीय किट आते हैं।जिसे घर पर ही 2min में आसानी से पता लगा लिया जाता हैं।कि आप प्रैग्नेंट है या नही लेकिन प्रैग्नेंसीय कंसीव करने के बाद women की बॉडी में और भी change आते है।जिसे पता चलता कि आप प्रैग्नेंट है।

Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण
Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण

मितली आना और उल्टी होने जैसा लगना- Pregnancy Symptoms

प्रग्नेंसी के सुरुआति दौर पर सुबह उठते ही जी मचली करना और उल्टी जैसा होना महसूस होता है, और काफी कमजोरी भी महसूस होती हैं ऐसा 3 month तक होता हैं । इसके बाद अपने आप नार्मल हो जाती हैं।

मितली आना और उल्टी होने जैसा लगना-Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण
मितली आना और उल्टी होने जैसा लगना-Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण

क्रेविंग

क्रेविंग भी गर्भवती होने का एक प्रमुख लक्षण हैं. गर्भवती महिला को इस समय किसी विशेष चीज के प्रति आकर्षण बढ़ जाता हैं और हर वक़्त कभी मीठा तो कभी खट्टा खाने का मन करता है ,इस समय खाने में डाइट भी बढ़ जाती हैं,

सिर दर्द 

शरीर मे ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाने की वजह से सर में दर्द होने लगता हैं, यह प्रग्नेंसी के staring लक्षणों में से प्रमुख लक्षण हैं पर धीरे धीरे खुद ही ठीक हो जाता हैं।

शरीर का तापमान और मूड

प्रग्नेंसी में शरीर का तापमान अक्सर समान्य से अधिक रहता है, इस दौरान मूड भी बदलता रहता है कभी कोई चीज अच्छी लगती हैं तो कभी किसी चीज़ से नफरत हो जाती हैं।

Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण
Pregnancy Symptoms in Hindi | प्रेगनेंसी के लक्षण

कब्ज की शिकयत होना 

हार्मोनल चेंज होने की वजह से पाचन क्रिया पर भी प्रभाव पड़ता है, पाचन क्रिया थोड़ी धीमी हो जाती ऐसे में महिलाओं को अक्सर कब्ज की शिकायत रहने लगती हैं,

जल्दी जल्दी टॉयलेट जाना

प्रग्नेंसी में हार्मोन चेंज की वजह से बार बार टॉयलेट आता है, ऐसे में किडनी जाएदा सक्रिय हो जाती हैं जिसे भी बार बार toilet आता है।

हैवी ब्रैस्ट

प्रैग्नेंट होते ही बॉडी हार्मोन चेंज होने लग जाते हैं, जिसका प्रभाव हमारी बॉडी पर भी पड़ता है शरीर के कुछ हिस्से हैवी होना स्टार्ट हो जाते है जैसे ब्रैस्ट का साइज बढ़ जाता हैं या उनमे सूजन आ जाती है और निप्पल का colour डार्क ओर पिंक हो जाते है,

थकावट

हार्मोन में परिवर्तन के कारण हर समय थकान महसूस होती हैं,थकावट और नींद आना प्रग्नेंसी के सुरुआति लक्षण हैं, थोड़ा सा काम करने में थकान महसूस होती हैं।ऐसे में बहुत सारे विटामिन, आयरन,बहुत सारे तरल प्रदार्थो से भरपूूर स्वस्थ आहार खाने से ठीक किया जा सकता है।

माहवारी न आना-Pregnancy Symptoms

प्रैग्नेंसीय के समय शरीर मे कई चेंज आते हैं उन्हीं में से एक चेंज होता है माहवारी का नही आना ,प्रैग्नेंसीय कंसीव होने के बाद पीरियड्स 9 month तक नही आते हैं, किसी किसी cash में किसी के 9 month तक हल्की हल्की ब्लीडिंग होती रहती हैं।

 CHECK NOW:  Pregnancy Related Problem

Spread the love

Leave a Comment