Dabur amla hair oil benefits in Hindi

Dabur amla hair oil benefits: दोस्तों आपने बचपन से सुना होगा कि बालों में तेल लगाया करो अगर बालों में तेल नहीं लगाओगे तो बाल समय से पहले सफेद हो जाएंगे और इसी वजह से हम बालों में तेल लगाते हैं लेकिन आज के टाइम में बहुत से लोगों को देखा हैं जो बालों में तेल लगाना पसंद नहीं करते हैं उन्हें तेल से चिपचिपापन लगता है वह तेल लगाकर बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं और उसका नतीजा यह होता है कि उनके बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं उनके बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो रही है

यह सभी तेल नहीं लगाने की वजह से हो रही है तो अब तो आप भी मानते हैं कि पुराने जमाने में जो दादी मां कहती थी कि बालों में तेल लगाया कीजिए वह सही कहती थी यह हमारे बालों को सॉफ्ट बनाते हैं मजबूत बनाते हैं स्ट्रांग बनाते हैं पर आज के टाइम में इतना टाइम नहीं मिल पाता है कि हम पहले की तरह बालों में चंपी करें पहले तो हम काफी देर तक बालों में चम्पी किया करते थे

आज का टाइम ऐसा नहीं है तो आज मैं आप सभी के साथ एक ऐसा है हेयर आयल शेयर करना चाहती हूं जिससे अगर आप चंपी नहीं भी करेंगे तो भी आपको वही रिजल्ट मिलेंगे साथी इसको लगाने से आपके बाल हमेशा काले घने लंबे सॉफ्ट रहेंगे

अगर आपको बहुत ज्यादा बालझड़ ने की प्रॉब्लम हो रही है समय से पहले आप के बाल दो मुंह के हो गए हैं ऐसी समस्या बहुत से लोगों को सुनते हुए देखा है कि हमारे तो बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे है इतने शैंपू इतना तेल लगा लिया फिर भी असर नहीं हो रहा है तो एक बार मेरे कहने से डाबर आमला लगा कर देखिए यकीन मानिए 15 दिन में आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे तो आज के ब्लॉक में बताऊंगी किस तरीके से आपको बालों में तेल लगाना है जिससे अच्छे से रिजल्ट मिले साथ ही इसके क्या फायदे हैं और नुकसान |

डाबर अमला हेयर ऑयल को लगाने के फायदे

वैसे तो मार्केट में बहुत से तेल मिलते हैं और सभी तेल अच्छे भी होते हैं कुछ खराब भी होते हैं कुछ के हमें रिजल्ट भी मिलते हैं और कुछ कि हमें रिजल्ट नहीं मिलते हैं ऐसे होते हैं लेकिन डाबर आमला हेयर आयल ऐसा है जो वाकई काम भी करता है जो सिर्फ कहता ही नहीं है करके भी दिखाता है क्योंकि डाबर आंवला हेयर ऑयल में विटामिन आमला पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बालों को घना लंबा काला बनाता है

Related:  How to use Argan Oil | Uses & Benefits for hair in Hindi @ Best Price
Benefits-Dabur amla hair oil benefits in Hindi
Benefits-Dabur amla hair oil benefits in Hindi

 

अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं तो उन्हें दोबारा काला करने में मदद करता है आज के टाइम में टीनएजर्स तेल लगाना पसंद नहीं करती है वह हेयर सिरम लगा लेंगी लेकिन तेल नहीं लगाएंगे सिरम हमारे बालों को सॉफ्ट बनाता है बालों को शाइनिंग देता है बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बालों को मजबूत बनाता है उसके लिए आपको ऑयल ही लगाना पड़ेगा और डाबर आंवला हेयर ऑयल सच में काम करता है

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं आपके बालों का झड़ना बंद करेगा दो मुंहे बालों को ठीक करेगा बालों को सॉफ्ट स्मूथ सिल्की बनाएगा बहुत से लोगों की बहुत पतली चोटी बनती है लेकिन अगर आपने 1 महीने यूज़ करके देखा आपको खुद यकीन आ जाएगा कि वाकई डाबर आंवला बहुत अच्छा है

power of amla-Dabur amla hair oil benefits in Hindi
power of amla-Dabur amla hair oil benefits in Hindi

 

डाबर अमला हेयर ऑयल के नुकसान

डाबर आमला हेयर आयल के कोई नुकसान नहीं है जबकि डाबर आंवला हेयर ऑयल के फायदे ही फायदे आपको देखने को मिलेंगे कई ऑइल ऐसे होते हैं जिनको लगाने के बाद चिपचिपापन आता है लेकिन इसको लगाने के बाद भी आपके बालों में चिपचिपापन नहीं आएगा और दूसरी बात इसकी सुगंध इतनी अच्छी है कि आपको ऐसा लगेगा कि इससे आपके बालों में ही लगे रहने दे और हम सभी जानते हैं कि विटामिन और आमला हमारे बालों की ग्रोथ के लिए कितने ज्यादा अच्छे हैं

अगर आप रोज ऑइल नहीं लगा सकती हैं तो आप एक आमला भी खा सकती हैं यह आपके बालों को काला रखेगा आमले में इतने ज्यादा विटामिंस मिनरल्स पाए जाते हैं जो बालों को काला रखने में हेल्प करते हैं समय से पहले अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं तो उन्हें भी काला करते हैं बालों को सॉफ्ट घना लंबा बनते हैं।

Related:  👱🏻‍♀️Which oil is best for hair (Long ,Strong ,Silky Hair) in India

 

डाबर आमला हेयर आयल को लगाने का तरीका

डाबर अमला हेयर ऑयल को लगाने का तरीका बहुत ही आसान है इसे आपको नाइट में लगाना है जिससे आप दूसरे दिन बालों को अच्छे से माइल शैंपू से धो सके इससे आपको हल्के हाथों से लगाना है और पूरे बालों में अच्छे से मसाज करनी है आप चाहती हैं इसे और अच्छे रिजल्ट मिले तो इसमें आप एक विटामिन ई का कैप्सूल मिक्स कर दीजिए क्योंकि आपके बालों को और ज्यादा सॉफ्टनेस देगा बालों को सिल्की बनाएगा तो इस तरीके से आपको ऑइल लगाना है

Dabur amla hair oil benefits in Hindi
Dabur amla hair oil benefits in Hindi

यह हेयर ऑयल आपको कहीं भी कॉस्मेटिक स्टोर पर मिल जाएगा नहीं तो आप इसे ऑनलाइन थी मंगवा सकते हैं और इसकी प्राइस बहुत ही कम है 100 ₹50 के आसपास इसकी प्राइस है तो दोस्तों इस तरीके से आप आयल यूज़ कीजिए आपको बहुत अच्छे रिजल्ट करेंगे

Dabur Amla Hair Oil – 110ml | For Strong , Long and Thick Hair

 CHECK NOW:   Health & Personal Care

Spread the love

Leave a Comment