Latest Blouse Design: फैशन में आए दिन बदलाव आता ही रहता है। आप शादी में लहंगे के अलावा भी कई और ऑउटफिट्स कैरी कर सकती हैं। साड़ी कितनी भी मंहगी क्यों न हो, लेकिन अच्छे, स्टाइलिश और वेल फिटेड ब्लाउज के बिना अधूरी ही लगती है। साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज पर भी ध्यान देना जरुरी है। आप भी अगर शादी में साड़ी पहनने वाली हैं तो आपको साड़ी से जयदा ध्यान ब्लाउज पर देना होगा,अगर ब्लाउज अच्छी फिटिंग में ओर अच्छा डिज़ाइनर बना हुआ है तो वह आपकी साड़ी को छुपा देगा।
Latest Blouse Design
Golden Sequin Blouse Design
गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज कभी भी ऑउट ऑफ़ ट्रेंड नही होते हैं साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउड ट्राई कर सकती हैं। गोल्डन वैसे भी शादी के लिए परफेक्ट लुक देगा। आप इन ब्लाउज को किसी भी प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
Off Shoulder Blouse Design
आप शादी में ऑफ शॉल्डर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो इस टाइप के ब्लाउज को पहन सकती हैं, लेकिन आप इन्हें पार्टी में ही पहन सकती हैं, daily use ले लिए यह ब्लाउज परफेक्ट नही है,
Sleeveless Blouse Design
अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें. साथ ही अगर आपकी hight कम है, तो आप को स्लीवलेस ब्लाउज पहनने चाहिए जिसे आपकी hight jayeda दिखे साथ ही आप स्लिम नज़र आ सके।
Full Sleeve Blouse Design
अगर आपके हाथ भारी है, तो ऐसे में आप फुल स्लीव के ब्लाउज पहने जिसे आप मोटी नज़र नही आए, साथ ही आप फुल स्लीव्स के ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ पहनें, तो एक फूल स्लीव ब्लाउज आपके पास होना चाहिये।।
High Neck Blouse Design
इन ब्लाउज का अभी बहुत ट्रेंड हैं, ओर पहनने में यह अच्छे भी लगते है, अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ हाई नैक ब्लाउज पहने ,में इन ब्लाउज को कॉटन साड़ी के साथ पहनती हु,उनके साथ यह बहुत ही अच्छे लगते हैं।
यह सभी ब्लाउज ऐसे हैं, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नही होते हैं, ना ही इनका ट्रेंड खत्म होता है, तो अगर ये ब्लाउज आपके पास नही है, तो आप इन्हें अपनी वार्डरॉब में जरूर शामिल करें।
CHECK MORE: Womens fashion dress