Navratri Outfit Ideas: नवरात्रों का हम सभी साल भर इंतजार करते हैं यह 9 दिन होते हैं जहां हम धूम मचाते हैं अलग-अलग तरीके के ड्रेस पहनते हैं और गरबा खेलते हैं गरबा खेलने किस को अच्छा नहीं लगता है सभी को गरबा खेलने बहुत अच्छा लगता है तो गरबे में हमारे आउटफिट्स चार चांद लगा देते हैं
आज के आर्टिकल में आप सभी के साथ कुछ ऐसे आउटफिट शेयर करने जा रही हूं जिन्हें आप गरबे पर पहन सकते हैं सभी आउटफिट्स अलग-अलग है वैसे तो लहंगा चोली भी बहुत तरीके के पहने जाते हैं अगर आप अपने नवरात्रि पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो इस नवरात्रि यह ड्रेस जरूर ट्राई कीजिए यह आपके नवरात्रि में चार चांद लगा देंगे
Long ethnic kurti
अगर आप चाहती है नवरात्रि में सबकी नजर आप ही पर ठहर जाए तो इस टाइप के लॉन्ग एथेनिक कुर्ती आप ट्राई कर सकती हैं यह कुर्ते जितनी सिंपल है उतने ही पहनने में काफी कंफर्टेबल है और स्टाइलिश लगते हैं जॉर्जेट का इस कुर्ती का फैब्रिक है बंधेज प्रिंट है इसमें बहुत सारे प्रिंट मिलते हैं लेकिन इस कुर्ती से इसका look बहुत अलग आ रहा है इसके ऊपर आप ज्वेलरी पहनी है इससे कुर्ती में चार चांद लग जाएंगे तो इस टाइप के लॉन्ग कुर्ती इसको भी नवरात्रि पर पहनना मत भूलिएगा
One shoulder sharara set
अगर आप चाहती हैं सबकी नजर आप ही पर ठहर जाए तो यह शरारा सूट पहनना मत भूलिएगा यह एक ट्रेडिशनल लुक देता है अगर आपको लहंगा चोली पहनना पसंद नहीं है तो इस टाइप के शरारा सेट को आप try कर सकते हैं बिल्कुल सिंपल सोबर है लेकिन पहनने में उतना ही अच्छा लग रहा है और इसको पहनकर आप आसानी से डांस कर सकती हैं गरबा खेल सकती हैं
आपको बार-बार लहंगा संभालना भी नहीं पड़ेगा और पहनने में इतना ज्यादा हल्का है क्या आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपने कुछ पहना है तो अगर आप चाहती है कुछ अलग ट्राई करना तो इसे जरूर ट्राई कीजिए
Dhoti kurti
वैसे तो धोती कुर्ती का एक अपना अलग ही लुक है काफी सालों से धोती कुर्ती ही पसंद की जाती है और सब की पहली पसंदीदा धोती कुर्ती है अगर आप चाहती है कुछ अलग हटके तो धोती कुर्ती में भी कुछ अलग ट्राई कीजिए तो इस बार आप इस टाइप की धोती कुर्ती को पहन सकती हैं जो की कुर्ती के साथ है और यह पहनने में एक ट्रेडिशनल लुक देती है साथ में सिल्वर ऑक्साइड ज्वेलरी पहने जिससे कुर्ती में चार चांद लग जाए और यह कुर्ती भी सिंपल सोबर है और बहुत ही बेस्ट है तो इस टाइप की कुर्ती को भी आप पहनना मत भूलिएगा काफी अच्छी लगती है
Saree
जब बात गरबे की हो और गुजराती साड़ी नहीं पहनी जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है इस टाइप की साड़ी गरबे में बहुत पसंद की जाती है और काफी अच्छी भी लगती है कंफर्टेबल भी रहती है इसको पहनकर आप आसानी से गरबा भी खेल सकती हैं और काफी अच्छी लगती है
अगर आप चाहती है इंडियन लुक में तो इस टाइप की साड़ी को आप पहने सिंपल सोबर भी रहती है पहनने में उतनी ही अच्छी लगती है तो इस टाइप की साड़ी को आप पहनना मत भूलिएगा यह भी बहुत अच्छी लगती है कई राजस्थानी प्रिंट आते हैं गुजराती प्रिंट आते हैं उनमें आप इसे पहन सकते हैं साथ में आप ज्वेलरी पहनी है ज्वेलरी से इसका जो लुक है वह और भी अच्छा आएगा
Lehenga choli
अगर आपको भी लहंगा चोली पहनना बहुत अच्छा लगता है तो इस टाइप के लहंगा चोली आप गरबे पर पहन सकती हैं यह लहंगा चोली काफी लाइटवेट है जिससे आपको पहन कर डांस करते टाइम बिल्कुल भी प्रॉब्लम नहीं होगी और इनका घेर इतना ज्यादा रहता है जिससे आप आसानी से घूम सकती है नाच सकती हैं तो इस टाइप के लहंगा चोली को आप जरूर ट्राई कीजिए यह भी काफी अच्छे लगते हैं काफी कंफर्टेबल भी है और इनमें भी अलग-अलग डिजाइन आती है और इनमें आप अलग हटके ब्लाउज स्टिच कराया साथ में आप ज्वेलरी पहनी है जिससे यह बहुत ही अच्छे लगे
यह कुछ आउटफिट है जिन्हें आप गरबे में पहन सकती हैं ट्राई कर सकते हैं वैसा तो नवरात्रि के 9 दिन के 9 ड्रेस होते हैं आप चाहे तो इनमें से भी जो आपको अच्छा लगे आप ट्राई कर सकते हैं
CHECK MORE: Womens fashion dress