Valentine day dress code 2024 | dress colour code for valentine day

वैलेंटाइन डे एक ऐसा हँसीन पल हैं।जहाँ हम अपने प्यार का इज़हार करते हैं, कई युवा लड़के-लड़कियां इस दिन का साल भर इंतज़ार करते हैं।कब वैलेंटाइन डे आये और हम अपने प्यार का इज़हार करें।लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो खुलकर अपने प्यार का इज़हार नही कर पाते हैं।वो अपने प्यार को जाहिर करने के लिए अलग अलग रंग के कपडे पहनते हैं।जिसके जरिये अपने प्यार का इज़हार करते हैं तो इस ब्लॉग के जरिये अलग अलग रंग के कपड़े पहन कर आप भी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

Valentine day dress code  dress colour code for valentine day or lovers day dress code in hindi
Valentine day dress code dress colour code for valentine day or lovers day dress code in hindi

Valentine day dress code 2022 | lovers day dress code for valentine day

Blue Dress code: Love Application Invited

अगर आप सिंगल रहते हुए थक गए हैं किसी ऐसे साथी की तलाश में है।जो आपकी अधूरी जिंदगी को खुशियों से भर दें इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनना इस बात का संकेत है कि आप सिंगल हैं।और किसी साथी की तलाश में है।और आप उनके प्रोपोज़ को accept करने के लिए ready हैं। Check blue dress here (Click here)

Blue Dress code Love Application Invited-Valentine day dress code dress colour code
Blue Dress code Love Application Invited-Valentine day dress code dress colour code

Green Dress code: Waiting for someone’s proposal

अगर आपने कभी किसी भी दिन अपने प्रेमी को अपने प्यार का इज़हार किया और उन्होंने उस टाइम replay नही दिया तो ऐसे में आप वैलेंटाइन डे वाले दिन हरे रंग के कपड़े पहन कर यह जाहिर कर सकते हैं कि आपको उनके जवाब का बेसब्री से इंतज़ार है। Check green dress here (Click here)

Green Dress code Waiting for someone's proposal-Valentine day dress code dress colour code
Green Dress code Waiting for someone’s proposal-Valentine day dress code dress colour code

Red Dress code : In love Already 

प्यार का रंग लाल होता है वही दिल का रंग भी लाल होता है ऐसे में लाल रंग के कपड़े रोमांस का प्रतीक हैं
इस दिन लाल रंग के कपड़े पहन के यह जाहिर किया जाता हैं कि आप प्रेमी युगल एक दूसरे से प्रेम करते हैं.और लाल रंग उनके प्रेम का प्रतीक कहलाता है Check red dress here (Click here)

Red Dress code In love Already -Valentine day dress code dress colour code
Red Dress code In love Already -Valentine day dress code dress colour code

Black Dress code: Proposal rejected

वैलेंटाइन डे पर ब्लैक colour की ड्रेस पहनने का अर्थ है कि आपने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है आपको उनका प्रस्ताव पसन्द नही है, और आप कही औऱ रिलेशनशिप में है जिससे अपने प्रस्ताव को मना कर दिया है।उसके लिए वैलंटाइन डे पर ब्लैक colour की ड्रेस पहनी जाती हैं। Check black dress here (Click here)

Black Dress code Proposal rejected-Valentine day dress code dress colour code
Black Dress code Proposal rejected-Valentine day dress code dress colour code

White Dress code: Simply reserved for someone special

वैलंटाइन डे पर सफेद रंग की ड्रेस पहनना या सफेद रंग का गुलाब किसी को भेंट देना यह दर्शाता है कि आप पहले से book है,और किसी से प्रेम करते हैं जिसके लिए आपने सफेद रंग के कपड़े पहनने हैं। Check white dress here (Click here)

White Dress code Simply reserved for someone special-Valentine day dress code dress colour code
White Dress code Simply reserved for someone special-Valentine day dress code dress colour code

Orange Dress code: Going to propose someone 

अगर वैलेंटाइन डे पर आप ऑरेंज रंग की ड्रेस या ऑरेंज गुलाब लेकर अपने प्रेमी के पास जाते हैं, औऱ अपने प्यार का इज़हार करते हैं अपने प्रेमी को पाने के लिए ऑरेंज रंग के कपड़े पहनने जाते हैं अगर आप भी वैलंटाइन डे पर किसी को प्रपोज कर रहे है तो ऑरेंज रंग के कपड़े पहन सकते हैं Check orange dress here (Click here)

Orange Dress code Going to propose someone -Valentine day dress code dress colour code
Orange Dress code Going to propose someone -Valentine day dress code dress colour code

Pink Dress Code: Proposal Accepted Just Now 

वैलेंटाइन डे पर गुलाबी रंग की ड्रेस पहनना या गुलाब हाथ मे रखना इस बात को साबित करता है।कि आपने अपने प्रेमी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है बिना किसी शर्त के आपको उनका प्यार मंजूर हैं जिसे आप ग़ुलाबी रंग की ड्रेस पहन के जाहिर कर रहे है। Check pink dress here (Click here)

Pink Dress Code Proposal Accepted Just Now -Valentine day dress code dress colour code
Pink Dress Code Proposal Accepted Just Now -Valentine day dress code dress colour code

Grey Dress code: Leave me alone

इस दिन बैगनी या ग्रे रंग की ड्रेस पहनना य जाहिर करता है कि उन्होंने आपके प्रोपोज़ को रद्द कर दिया है, आप उनके साथ comforटेबल नही है।या वो आपके साथ में कम्फ़र्टेबल नही है उसे बताने के लिए बेगनी रंग की ड्रेस पहनते हैं, Check grey dress here (Click here)

Grey Dress code Leave me alone-Valentine day dress code dress colour code
Grey Dress code Leave me alone-Valentine day dress code dress colour code

Yellow Dress code : Just Broke up

वैलेंटाइन डे पर पीले रंग की ड्रेस पहनना या yellow गुलाब अपने पार्टनर को देने का मतलब है आप दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है, आप दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन ऐसे में हिम्मत नही हारनी चाहिए, कोई अच्छा आपकी लाइफ में आएगा और आपकी ज़िंदगी वापस हसीन हो जायेगी। Check yellow dress here (Click here)

Yellow Dress code Just Broke up-Valentine day dress code dress colour code
Yellow Dress code Just Broke up-Valentine day dress code dress colour code

Brown Dress code: Broke hearts 

वैलेंटाइन डे पर भूरे रंग के कपडे पहनना सबसे बुरा माना जाता है अगर आपने अपने प्रेमी को हर तरह से मनवा लिया है और वो नही मान रही या रहा है।तो ऐसे में आप सब करके थक गए हैं तो ब्राउन colour की ड्रेस पहन कर अपने दर्द को जाहिर कर सकते हैं। Check brown dress here (Click here)

Brown Dress code Broke hearts -Valentine day dress code dress colour code
Brown Dress code Broke hearts -Valentine day dress code dress colour code

 CHECK MORE:  Womens fashion dress

Related:  Best kurti for diwali festival with image

तो दोस्तो अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और अपने प्रेमी को अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं लेकिन आपमे इतनी हिम्मत नही है कि आप सामने जाकर उन्हें प्रोपोज़ करे तो आप इस तरह से ड्रेस कोड पहन के भी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं तो इस वैलेंटाइन डे आप कुछ डिफरेंट करना चाहते हैं, तो इस तरह दे अपने पार्टनर को प्रोपोज़ कर सकते हैं।

तो दोस्तो यह ब्लॉग आपके लिए हेल्पफुल होगा।

Spread the love

Leave a Comment