Valentine day special outfits/attires : वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश Dresses
अगर आपको वैलेंटाइन पर खास दिखने के लिए कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही है, तो आपको इस ब्लॉग से बहुत हेल्प मिलेगी
वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है ताकि वह अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सके। इसलिए पूरे वैलेंटाइन वीक महिलाएं कुछ नया और डिफरेंट ही पहनती हैं लेकिन इस चक्कर में महिलाएं खास दिन यानी वैलेंटाइन डे के दिन अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ी फीकी नजर आती हैं। क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता है कि वे ऐसा कौन-सा आउटफिट पहनने , जिसे पहनने के बाद महिलाएं स्टाइलिश भी नजर आएं और खूबसूरत भी लगें।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप वैलेंटाइन डे के दिन पहन सकती हैं। वैलेंटाइन डे की ड्रेस महिलाओं की पसंद और नापसंद पर भी निर्भर करती है। , अगर आप मैरिड हैं, तो आप कुछ ट्रेडिशनल पहन सकती हैं वहीं अगर आप यंग हैं, तो आप कुछ वेस्ट्रन ट्राई कर सकती हैं।
Valentine Day Special Outfits/Attires
Saree
वैलेंटाइन डे के दिन साड़ी पहनना थोड़ा आपको अजीब लग सकता है। लेकिन अगर यह आपका फर्स्ट वैलेंटाइन डे है, तो आपके लिए साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन है। आप वैलेंटाइन डे पर पहनने के लिए कलरफुल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। साड़ी से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि कुछ डिफरेंट भी लगेंगी। आप स्टाइलिश और सिंपल साड़ी के साथ कुछ एक्सेसरीज भी वियर कर सकती हैं।
Coat Suit
सर्दियों में वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कोट 2 पीस भी पहन सकती हैं।कोई भी one piece ड्रेस के साथ लांग कोट पहने यह कुछ डिफरेंट भी लगेगा, साथ ही स्टाइलिश look भी देगा।
Designer Suit
अगर आपकी शादी को थोड़ा वक्त हो गया है लेकिन आप इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रही हैं, तो आप अपने वैलेंटाइन आउटफिट्स में डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटिलाया सूट आदि को शामिल कर सकती हैं। क्योंकि डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटियाला सूट महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है। साथ ही, इन दिनों सूट काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। आप सूट के साथ आपके लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए चूड़ियां भी वियर कर सकती हैं।
Long skirt with tops
इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का सोच रही हैं, तो आप लॉन्ग स्कर्ट वियर कर सकती हैं। आजकल लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है क्योंकि इसे पहनने के बाद आपका लुक एकदम बदल जाता है। आप स्कर्ट के साथ शॉर्ट टॉप या फिर कोई वुलन टॉप पहन सकती हैं। र्आप सिंपल टॉप के साथ स्टाइलिश जैकेट वियर कर सकती हैं।
Black Dress
अगर आपने पूरे वैलेंटाइन वीक कलरफुल कपड़े पहने हैं, तो आप वैलेंटाइन डे के दिन ऑल ब्लैक आउटफिट को सेलेक्ट कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस में आपको कई तरह के डिजाइनर कपड़े आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर आपके कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप रेड ड्रेस भी पहन सकती हैं
Shrugs Outfit/attires
आप हाई नेक टॉप या फिर जंपसूट के साथ लॉन्ग श्रग को भी वियर कर सकती हैं। श्रग टॉप के साथ बहुत ही अच्छी लगती है। आपको बाजार से कई तरह के स्टाइलिश श्रग मिल जाएंगी। लेकिन बेहतर होगा कि आप फुल स्लीव्स और आगे से ओपन श्रग ही सेलेक्ट करें। क्योंकि इसे पहनने से एक फायदा यह भी होगा कि आप ठंड से बचने के लिए इसके नीचे भी आसानी से कुछ भी पहन सकती हैं।
Woolen Top with pants
आप वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश दिखने के लिए पैंट के साथ शॉर्ट वुलन टॉप भी पहन सकती हैं। साथ ही, इसके साथ आप बूट्स को भी वियर कर सकती हैं क्योंकि आजकल शॉर्ट टॉप पर भी कई महिलाएं बूट्स कैरी करने लगी हैं। आप बूट्स को अपनी टॉप के डिजाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं। अगर आप सिंपल टॉप पहन रही हैं, तो आप सिंपल शूज ही वियर करें।
Western Dress
आप सिंपल और स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस को भी सेलेक्ट कर सकती हैं जिनमे सबसे अच्छा ऑप्शन है, बॉडीकॉन ड्रेस का जिसे रात में पहनने का अपना अलग ही मजा है। आप भी इसके साथ हील और स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं।
Jacket with short dress
अगर आपके पास एक ऐसा ब्लैक जैकेट है, जो बिलकुल सिंपल और प्लेन है। तो आप उसे शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। क्योंकि यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। जैकेट और शॉर्ट ड्रेस के साथ आप चोकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि जैकेट,चोकर और टॉप पहनने से आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा। इसके अलावा, आप सिंपल टॉप पर कलरफुल जैकेट भी पहन सकती हैं।
CHECK MORE: Womens fashion dress