Winter night suit for women: महिलाओं की सोच और पंसद समय के साथ बदलती रहती हैं उनकी नाइट वियर का ट्रेंड भी बदला है। पहले नाइटी का मतलब सिर्फ ढीले-लंबे कम्फर्टेबल गाउन हुआ करते थे, वहीं अब कम्फर्ट के साथ लुक्स, ट्रेंड और स्टाइल स्टेटमेंट का ख्याल भी जरूरी हो चला है। क्योंकि घर पर रहते हुए लोगों ने फैमिली के साथ लाउंज वियर, पजामा पार्टी जैसे छोटे-छोटे जश्न खूब मनाए हैं।
नाइट वियर पर इन्वेस्ट का ट्रेंड भी दिख रहा है, क्योंकि ये कहीं से भी सिर्फ घर या रात में पहनने वाले कपड़े नहीं लगते। इसमें इतने ज्यादा एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं कि आप थोड़े क्रिएटिव होकर दूसरे कपड़ों के साथ मिक्स-मैच करते हुए पहनकर बाहर जा सकती हैं।
घर या बाहर पहनने के लिए लेस वाले नाइट वियर, फ्लीस और काफ्तान भी पहन सकती हैं सिंपल लॉन्ग गाउन की जगह महिलाएं हर फैब्रिक, लेंथ और लेयर्स के कपड़े नाइट एंड डे वियर के तौर पर आजमा रही हैंकुछ सालों पहले तक नाइट सूट या नाइटी के मिलते-जुलते प्रिंट्स और पैटर्न हुआ करते थे, लेकिन अब इसमें बेहतर फैब्रिक, प्रिंट्स और कलर्स को लेकर हर तरह का एक्सपेरिमेंट किया जाने लगा है। जिनका लुक नाइट वियर से मिलता-जुलता है। अब इसमें खुबसूरत लेसेस, प्रिंट्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है। जिसे आप इसे दिन में भी पहन सकते हो
काफतान डे और नाइट दोनों ही आपको स्टाइलिश ओर ट्रेंडी दिखायेगा
प्लेटेड नाईट वियर घर के लिए तो अच्छी हैं, साथ ही इसके ऊपर जैकेट डालकर आप फैमिली गेट टू gather में भी कैर्री कर सकते हो
सर्दी के मौसम में स्लीव्स और पायजामा वाले कॉटन के नाईट सूट भी आप try कर सकती हैं
सिंपल बॉटम वियर नाईट सूट भी आप try कर सकते हैं, सिंपल लगने के साथ यह ट्रेंडी भी लगतें हैं।
सर्दी में वेलवेट ट्रेंडी लगने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं
CHECK MORE: Womens fashion dress