Womens summer maxi dresses: सर्दियों के इस लंबे मौसम के बाद, अब गर्मी का मौसम आ गया है और हम आखिरकार उन सभी स्वेटर और मोटे कोटों को छोड़ कर कॉटन के कपड़ो में आ गए हैं जो इतने लंबे समय से हमारी अलमारी में रखे हुए हैं। समय आ गया है कि हम अपने हल्के वजन, कॉटन के कपड़ो को पहने यह जितने आरामदायक होते हैं उतने ही cool भी होते हैं।
राजस्थान में बहुत जयदा गर्मी पड़ती हैं, चिलचिलाती धूप पड़ती हैं जिस वजह से आप जो भी कपडे पहने वो ऐसे हो जो पसीने को अच्छे से सोख सकें, साथ ही आरामदायक हो,गर्मी में हमे कपड़ो के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है, गर्मी में स्किन बहुत जयदा ख़राब हो जाती हैं, सूरज बॉडी से तरलप्रधारत को सोख लेता है, जिस वजह से बॉडी मे पानी की कमी हो जाती हैं, जिसके लिए दिन में 8-10गिलास पानी पीना चाहिए, nd दिन में 1-2बार नारियल पानी ले जिसमे काफी मात्रा में विटामिन पाये जाते है, जिसे स्किन हाइड्रेट रहती हैं, साथ ही गर्मी में मुँहासे भी नही होंगे और हमारी त्वचा कोमल बनी रहेगी
Buy Now on Amazon (Click Here) |
अब बात करते है, सबसे महत्वपूर्ण बात फैशन के बारे में।
गर्मी में जहाँ तक हो सके आप ऐसे कपड़े पहने जो आरामदायक हो जीन्स बहुत जयदा टाइट और हैवी होने के कारण उन्हें गर्मी में जहाँ तक हो सके उन्हें नही पहने,इससे बॉडी में पसीना जमने के कारण फंगल इंफेक्शन होने की सम्भावना रहती हैं गर्मी में जहाँ तक हो सके मैक्सी ड्रेस पहने वह इंटरेस्टेड and कंफर्टेबल हैं, ढीली ढीली आरामदायक आसानी से पहनी जा सकती हैं और उत्तर भी जाती हैं, वेकेशन में अगर आप बाहर जा रही हैं तो इसे अपने साथ जरूर लेकर जाये, मैक्सी ड्रेस choose करते समय ऐसी चुने जो फ्लोरल प्रिंट में हो यह बहुत खूबसूरत लगती हैं, फ्लोरल और ऊपर से स्ट्रिप्स वाली मैक्सी ड्रेस सभी को पसंद आती हैं गर्मी में आप इसे go outfits बना ले।
My Haul Store: Visit Now